91-8299273766 info@lokmanchnews.com
इलाज करवाने आया 50 वर्षीय व्यक्ति डॉ खालिद कमाल के क्लिनिक के बाहर संदिग्ध हालात में मृत, पहचान न होने से जांच में उलझा मामला

डॉ. खालिद कमाल के यहां इलाज कराने पहुंचे लगभग 50 वर्षीय एक व्यक्ति की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अस्पताल अकेले ही आया था, जिसके चलते उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है, ताकि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। डॉक्टर की पर्ची के अनुसार मृतक का नाम पवन दर्ज है, लेकिन उसकी आधिकारिक पहचान अब तक स्थापित नहीं हो सकी है।

फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और मौत से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है। मामले की अगली कार्रवाई जारी है।