91-8299273766 info@lokmanchnews.com
टीवी मुक्त भारत 2025 को लेकर कोर कमेटी की अहम बैठक

टांडा, अम्बेडकरनगर राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के प्रधानाचार्य सभागार में एन.टी.ई.पी. (National TB Elimination Program) कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन एन.टी.ई.पी. के नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल सक्सेना ने किया।

प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के टीवी समाप्ति 2025 के विजन को सफल बनाने के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य बताई।nउन्होंने अब तक की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि टीबी की जांच बढ़ाई जाए।रेफरल सिस्टम को मज़बूत किया जाए ।समन्वय और फॉलोअप में तेजी लायी जाए


मेडिकल कॉलेज में जल्द बनेगा A.R.T. सेंटर

इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व प्रस्तावित A.R.T. सेंटर (Anti Retroviral Therapy Center) को लेकर उच्च अधिकारियों से लगातार समन्वय किया जा रहा है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही महमाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में A.R.T. सेंटर की स्थापना कराई जाएगी।

कार्यक्रम में शामिल रहे ये अधिकारी

बैठक में कई विभागीय अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख हैं—

डॉ. मोहम्मद आतिफ

डॉ. गौतम मिश्रा

डॉ. बृजेश

डॉ. हिना सैयदा

डॉ. अमित कुमार गुप्ता

डॉ. राजेश यादव

डॉ. प्रमोद यादव

डॉ. अनिल सिंह

डॉ. अजय सिंह

डॉ. पंकज गौड़

डॉ. अबूसाद

WHO कंसल्टेंट डॉ. सुल्तान

मैटरन शशिमा मौर्य

डीपीसी एखलाक

एसटीएस अरविंद भास्कर

एसटीएलएस सौरभ मौर्य