टांडा, अम्बेडकरनगर राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के प्रधानाचार्य सभागार में एन.टी.ई.पी. (National TB Elimination Program) कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन एन.टी.ई.पी. के नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल सक्सेना ने किया।
प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के टीवी समाप्ति 2025 के विजन को सफल बनाने के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य बताई।nउन्होंने अब तक की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि टीबी की जांच बढ़ाई जाए।रेफरल सिस्टम को मज़बूत किया जाए ।समन्वय और फॉलोअप में तेजी लायी जाए
मेडिकल कॉलेज में जल्द बनेगा A.R.T. सेंटर
इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व प्रस्तावित A.R.T. सेंटर (Anti Retroviral Therapy Center) को लेकर उच्च अधिकारियों से लगातार समन्वय किया जा रहा है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही महमाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में A.R.T. सेंटर की स्थापना कराई जाएगी।
कार्यक्रम में शामिल रहे ये अधिकारी
बैठक में कई विभागीय अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख हैं—
डॉ. मोहम्मद आतिफ
डॉ. गौतम मिश्रा
डॉ. बृजेश
डॉ. हिना सैयदा
डॉ. अमित कुमार गुप्ता
डॉ. राजेश यादव
डॉ. प्रमोद यादव
डॉ. अनिल सिंह
डॉ. अजय सिंह
डॉ. पंकज गौड़
डॉ. अबूसाद
WHO कंसल्टेंट डॉ. सुल्तान
मैटरन शशिमा मौर्य
डीपीसी एखलाक
एसटीएस अरविंद भास्कर
एसटीएलएस सौरभ मौर्य
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
यूपी में बन सकता है नया ज़िला — ‘कल्याण सिंह नगर’
भट्टा उद्योग पर बढ़ी जीएसटी से हड़कंप, व्यवसायियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
सरकार के साथ-साथ पूंजीपति भी बुनकरों की खराब हालत के जिम्मेदार : AIMIM जिलाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर
किसानों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला
नोएडा की निराला सोसाइटी में छठ पूजा का पर्व: जब शहर में बसी नदी, और पूल बना घाट
तेजस्वी यादव का बयान: महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को मिलेगा मुस्लिम डिप्टी सीएम महागठबंधन में बढ़ी हलचल, तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
इलाज करवाने आया 50 वर्षीय व्यक्ति डॉ खालिद कमाल के क्लिनिक के बाहर संदिग्ध हालात में मृत, पहचान न होने से जांच में उलझा मामला
टीवी मुक्त भारत 2025 को लेकर कोर कमेटी की अहम बैठक